मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम छात्राओं के हाथों पर श्रीराम के नाम की मेहंदी रचवाने का विरोध हुआ। जमीयत के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है।
एसएसपी कार्यालय पर बृहस्पतिवार को जमीयत उलेमा के पदाधिकारी पहुंचे। आरोप लगाया कि श्रीराम ग्रुप कॉलेज में मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पहले बुर्के को फैशन में शामिल कर कैटवॉक कराया और अब मुस्लिम बच्चियों के हाथों पर श्रीराम के नाम लिखवाए गए।
श्रीराम के नाम की मेहंदी लगाई गई, जिस पर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत हुई है, इसलिए वह मांग करते हैं कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर श्री राम कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की जाए।