मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती को याद किया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री चौधरी उधम सिंह ने कहा कि मायावती के समय में गन्ने के दाम इतने अच्छे थे कि हरियाणा का गन्ना भी यहीं पर आने लगा था। इस दौरान धरना स्थल पर सफाई नहीं होने पर भी नाराजगी जताई गई।
भाकियू अराजनैतिक का धरना रविवार को 13वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को किए जाने वाले प्रदर्शन की रणनीति तैयार की। राष्ट्रीय संगठन मंत्री चौधरी उधम सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कम से कम हरियाणा के जितना तो गन्ना मूल्य घोषित कर देना चाहिए। जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि सरकार तो किसानों को परेशान कर रही है, लेकिन जिला प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। 13 दिन से धरना जारी है, लेकिन यहां साफ-सफाई के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। पूरे कलक्ट्रेट में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी में किसान अपनी मांगों को लेकर डटा हुआ है। यह धरना मांग पूरी होने तक ऐसे ही जारी रहेगा।
मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने मांगों को दोहराते हुए कहा कि किसान को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सोमवार को गन्ने का दहन किया जाएगा। इस मौके पर शिवम, जितेंद्र, राजबीर सिंह, कपिल कुमार, रविंदर कुमार, वसीम खान, सुरेंद्र रावल, अक्षय त्यागी, अनुज पंवार, राहुल मलिक, मुर्तजा बालियान, बिजेंद्र बालियान मौजूद रहे।