मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर जागाहेड़ी में शुरू किए गए टोल पर पहले ही दिन हंगामा हुआ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाईवे पूरा करने की मांग करते हुए टोल फ्री करा दिया। ऐलान किया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा टोल नहीं चलने दिया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शामली से मुजफ्फरनगर के बीच जागाहेड़ी में टोल प्लाजा बनाया है। बुधवार तड़के यहां शुल्क वसूली शुरू कर दी गई। सुबह करीब आठ बजे क्षेत्र के लोग टोल पर एकत्र हो गए। प्रधान भाकियू नेता मान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और टोल फ्री करा दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना था कि हाईवे का दूसरा चरण अधूरा है। टोल के पास ही फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हुआ। बालिकाओं के इंटर कॉलेज तक जाने के लिए सर्विस रोड भी नहीं बनी।
पीनना में किसान धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। कार्यकर्ता काफी देर तक प्लाजा के कार्यालय में ही जमे रहे। कर्मचारियों को चेतावनी दी कि जब तक एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत नहीं करते टोल नहीं चलने दिया जाएगा। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। एनएचएआई बागपत के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह का कहना है कि सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी।