मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने थाना नई मंडी पर पंजीकृत गैंगस्टर अधिनियम के मामले में लगातार वांछित चल रही पायल माहेश्वरी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
पायल माहेश्वरी का पति स्वर्गीय संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा कुख्यात माफिया रहा है। संजीव जीवा शामली जनपद के गांव आदमपुर का निवासी है। वर्तमान में परिवार दिल्ली में रहता है। पुलिस को पायल की गैंगस्टर एक्ट में तलाश है।