मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम के नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने कार्यभार संभाल लिया है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार नई तैनाती बड़ौत के लिए रवाना हो गए हैं। नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार का दस दिन पहले बड़ौत डिपो में तबादला हो गया था। उनके स्थान पर कानपुर से प्रभात कुमार सिन्हा की तैनाती हुई है। उन्होंने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर व कर्मचारी निशांत राठी, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, सतीश कुमार, शमीम अहमद आदि की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।