मुजफ्फरनगर। नौचंदी एक्सप्रेस के पूरे रैक का मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तक विस्तार से चलाने पर मन्त्री संजीव बालियान का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने मन्त्री संजीव बालियान के आवस पर जाकर माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर संजीव बालियान ने कहा की जिन समस्याओं से दैनिक रेल यात्री संघ उन्हें अवगत कराता है वह सभी जनहित की समस्याएं होती हैं। मैं प्राथमिकता के साथ इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता हूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि दैनिक रेल यात्री संघ के सभी पदाधिकारी उनके छोटे भाई हैं जो की बहुत सुंदर कार्य कर रहे हैं और काफी सक्रिय रहते हैं। दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने उन्हें बंद की हुई अंबाला जाने वाली पैसेंजर दोबारा से शुरू करवाने के लिए कहा। संजीव बालियान ने आश्वासन दिया कि जल्दी रेल मंत्री से मिलकर अंबाला जाने वाली पैसेंजर गाड़ियों को भी चलवाया जाएगा। इस अवसर पर घनश्याम भगत, दीपक गुप्ता, दीपक भाटिया, सरदार टिंकू सिंह, पारस भैया, सुमित कुमार, सचिन शर्मा, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights