मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस का नए वेरिएंट जेएन- 1 के संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। हालांकि लक्षणों के आधार पर केवल एंटीजन जांच ही हो पा रही है। रीएजेंट केमिकल के अभाव में आरटीपीसीआर जांच लटकी हुई है।
स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में रोजाना 120 से अधिक मरीजों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच कराई जा रही है। केवल एंटीजन जांच ही की जा रही है। आरटीपीसीआर रीएजेंट (केमिकल) न होने के कारण यह जांच नहीं की जा रही है। संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. शमशेर आलम ने बताया कि अभी शासन स्तर से आरटीपीसीआर जांच के लिए रीएजेंट नहीं आया है। एंटीजन जांच कर कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा रहा है। केमिकल आते ही जिले में आरटीपीसीआर जांच भी शुरू करा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिले में फिलहाल एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है। 23 जनवरी 2023 को आखिरी कोरोना संक्रमित केस मिला था। इसके बाद से अब तक कोई भी कोरोना की चपेट में नहीं आया है। अब तक जिले में 37 हजार 615 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि कोरोना से संक्रमित 277 लोगों की मौत भी हुई है।