दिल्ली गए मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो भाइयों में से एक चलती ट्रेन से गिर गया। इसे बचाने के लिए दूसरे ने चलती ट्रेन से छलांग लगा जिससे उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आबिद और आसिफ अपने व्यापार के सिलसिले में दिल्ली गए थे। मूल रूप से दोनों खतोली कस्बे के रहने वाले हैं। दिल्ली से आते समय शाम के समय दोनों को शहादरा स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। दोनों पहले ही लेट हो चुके थे। बताया जाता है कि बड़े भाई आसिफ के ट्रेन में चढ़ते ही ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए छोटा भाई आबिद प्लेटफार्म पर गिर गया। यह देख बड़े भाई ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी। इससे बडा भाई ट्रेन की चपेट में आ गया और इसकी मौत हो गई।
जब आसिफ ने देखा कि उसका छोटा भाईआबिद गिर गया तो उसे बचाने के लिए बड़ा भाई आसिफ चलती ट्रेन से कूद गया। इस दौरान आसिफ को गंभीर चोटे आई। आसिफ ट्रेन की चपेट में आ गया। आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां आसिफ ने दम तोड़ दिया। छोटे भाई आबिद का उपचार चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद से इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अब परिवार के लोग यही कह रहे हैं कि अगर आसिफ छोटे को बचाने के लिए ना कूदता तो दोनों की जान बच जाती।