मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचाने में लगी थाना नई मंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मुकाबला कर रहे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस तथा बाइक बरामद की गई है।
मोटर साईकिल सवार मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर झाड- झुण्डों में छिपकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे।
पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दोनो बदमाश राशिद उर्फ नौशाद पुत्र कयामुद्दीन निवासी ग्राम लिण्डरपुर थाना नूरपुर, बिजनौर वर्तमान पता मौ0 मुन्नालाल मवाना, मेरठ तथा शमशेर अहमद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम लिण्डरपुर थाना नूरपुर, बिजनौर घायल हो गये। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 मोटर साईकिल की गयी। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।