मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब मोरना की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बस पिकअप (छोटा हाथी) से टकरा गई। पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
ककरौली थाना क्षेत्र के जानसठ मोरना रोड दौलतपुर तिराहा के पास एक अनियंत्रित बस विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गई। जानकारी के अनुसार खतौली में देर रात जागरण में हिस्सा लेकर कुछ लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर लौट रहे थे। रविवार सुबह 9:00 बजे के करीब जब पिकअप दौलतपुर तिराहा के समीप पहुंची तो मोरना की ओर से आ रही अनियंत्रित बस ने उसमें टक्कर मार दी।
बस की टक्कर लगने से पिकअप में सवार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार पिकअप गाड़ी चालक 30 वर्षीय श्री कृष्ण पुत्र मांगेराम निवासी चोरावाला की गंभीर घायल होने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश निवासी चोरावाला और लक्ष्मी चंद निवासी मेघाखेड़ी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।