चाइना के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारत को रोइंग प्रतियोगिता में पदक जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे पुनीत का गांव काकड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अपने घर पहुंचे पुनीत ने टीम की कामयाबी का श्रेय स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रोइंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को दिया। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में ट्रेनिंग कराकर रोइंग फेडरेशन ने देश के लिए बड़ा काम किया था। जिसका परिणाम टीम ने चीन में ब्रोंज और सिल्वर मेडल जीतकर दिया है।
चीन में चल रहे एशियाई गेम में भारत का डंका बजा। मुजफ्फरनगर के गांव काकड़ा निवासी पुनीत कुमार बालियान ने नोकायन यानी रोइंग प्रतियोगिता के दो टीम इवेंट में रजत ओर कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। पुनीत कुमार बालियान मेडल जीतकर गांव काकड़ा पहुंचे तो जोरदार स्वागत किया गया। पुनीत की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है। पुनीत के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुनीत का स्वागत समारोह ढोल नगाड़ा और फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों के द्वारा जोरदार तरीके से किया गया।
पुनीत ने बताया कि उन्होंने हांगझोऊ में मेंस फॉर इवेंट्स में ब्राज़ और मेंस सीड में सिल्वर मेडल जीता है, यह गेम हांगझोऊ सिटी में चाइना में हो रहे थे। जो 24 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच हुए। जब मैंने यह मेडल जीता तब बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया।