माफिया डॉन मुख्तार से जुड़ी बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्तार की मौत की न्यायिकी जांच कराई जा सकती है। योगी सरकार न्यायिक आयोग का गठन करके इस हाई प्रोफाइल मौत की जांच करा सकती है। प्रदेश सरकार हाई कोर्ट के पूर्व जज से इस मामले में जांच के लिए आगे बढ़ सकती है। सरकार के स्तर से इसके लिए संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार का घर है। घर फाटक के नाम से फेमस है। मुख्तार की मौत के खबर के बाद लोग घर के बाहर इकठ्ठा हो गए और मुख्तार अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगाए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्तार अंसारी के घर के बाहर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है। लोग मुख्तार अंसारी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था में यकीन है। लेकिन, सरकार में नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्तार को प्रशासन ने जेल में जहर देकर मारा है।