मुख्तार अंसारी की मौत के 3 दिन बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार के परिवार वालों से मिलने गाजीपुर के मोहम्मदाबाद ‘फाटक’ पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया। इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।
ओवैसी ने पोस्ट में आगे लिखा है कि इंशा अल्लाह ‘इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो ‘फिरौन’ तो ‘मूसा’ भी जरूर आएगा’
मुख्तार के घर ओवैसी ने डिनर भी किया। मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी और मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी के साथ उन्होंने करीब 40 मिनट तक बातचीत की।