लोरमी। छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार के लिए अब तीन दिन ही शेष बचा हुआ है। ऐसे में दिवाली के बाद आज से राजनीतिक नेताओं का धुआंधार दौरा शुरू हो गया है। पीएम मोदी आज मुंगेली के बाद महासमुंद जाएंगे। जहां विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। पीएम मोदी भी अब इस चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी प्रदेश दौरे पर आए हुए हैं।
मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त, प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप कर रहे हैं, ये आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं आपके तप के लिए विकास करके आपको लौटाऊंगा, ये गारंटी देता हूं।