सहारनपुर :-शिव कांवड़ सेवा समिति के द्वारा देहरादून रोड कालूराम पेट्रोल पम्प के पास कांवड़ यात्रा मे कांवड़ियों की सेवा लिए के शिविर का आयोजन किया गया है। आज शुक्रवार को पत्रकारों के समूह मीडिया एसोसिएशन (रजि०) एवं सामाज सेवियों के द्वारा कांवड़ यात्रा मे कांवड़ियों को फल, फ्रूटी एवं ठंडे पानी की सेवा कर पुण्य कमाया।
कांवड़ शिविर में भगवान भोलेनाथ के मूर्ति को भोग लगाकर हर-हर महादेव बम-बम बोले के जयकारे लगाए। जिससे सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। मीडिया एसोसिएशन,रजि. के जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी विजय बंसल ने कहा कि सावन के महीने मे कांवड़ियों की सेवा करना ही सबसे बड़े पुण्य का काम होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ यात्रा करने से भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते है।ओर जीवन के सभी संकटों को दूर करते है।इस अवसर पर पत्रकार धीर सिंह कश्यप,मोहन कश्यप, अनिल कश्यप,मनीष कश्यप, शिवा कश्यप, व समाजसेवी ऋषिपाल कश्यप, सत्तार मलिक, सिद्धम बंसल, प्रियम भार्गव, मोहित सैनी, मुकेश कश्यप, सचिन सैनी, पंकज सैनी, मुकेश कुमार ,रवि कश्यप आदि काफी संख्या में कांवड़ शिविर में लगे भोले के भक्तों ने कांवड़ियों की सेवा।