बदायूं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी कर कानूनी पेंच में फंस गए हैं। बसपा जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी की ओर से सिविल लाइंस थाने में शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिवपाल सिंह यादव पर अपशब्द कहने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने, द्वेष बढ़ाने की धाराएं लगाई गई हैं।
बसपा जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी का आरोप है कि शिवपाल सिंह ने बेटे आदित्य यादव की हार के डर की बौखलाहट में एक कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो एक टीवी चैनल पर प्रसारित है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्होंने और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने तीन मई को देखा। इससे करोड़ों लोगों की भावना को ठेस पहुंची है। एफआईआर की मांग को लेकर बसपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को थाने पहुंचा था।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बताया कि बसपा भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही है। उन पर गलत आरोप लगाया जा रहे हैं। भाजपा के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं कि वह बूथ पर ना जाएं। एजेंट ना बने। जिससे वह मतदान को प्रभावित कर सकें। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग को की है।