उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है जहां पर आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक व अभ्यर्थी सहित कुल 04 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 02 चार/दोपहिया वाहन, 13 हजार रुपये नगद, 05 जोड़ा व 04 सिंगल पॉलीमर फिंगर प्रिंट, एक पॉलीमर ट्यूब, कूटरचित 01 एडमिट कार्ड व 02 आधार कार्ड बरामद किया गया है।
मऊ एसओजी/ स्वाट/सर्विलांस एवं थाना मधुबन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय मधुबन में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अभिषेक यादव पुत्र अवधेश निवासी उसरी शारदा थाना मधुबन मऊ के स्थान पर परीक्षा दे रहे राजेश कुमार मंडल पुत्र रोहित निवासी भदियापुर थाना भदियापुर जनपद मुंगेर बिहार को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ के आधार पर परीक्षा सेंटर के बाहर ही दो अन्य लोगों विद्यासागर राजभर पुत्र बिकेश व सुशील कुमार पुत्र बादशाह निवासीगण सवन सिकरिया थाना गड़वार जनपद बलिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चारपहिया वाहन बलेनो (यूपी60एवी6798), एक सूपर स्प्लेंडर (यूपी60वीक्यू 1553), 13 हजार रुपये नगद, मचिस के डिब्बे में 05 जोड़ा पॉलीमर फिंगर प्रिंट व 04 सिंगल पॉलीमर फिंगर प्रिंट, एक पॉलीमर ट्यूब (फेवीबांड), कूटरचित 01 एडमिट कार्ड व 02 आधार कार्ड एवं दूसरे के नाम का एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त विद्यासागर राजभर द्वारा सारी सेटिंग करायी गयी जिसके लिये 50 हजार रुपये एडवांस में लिया गया था। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकरण तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अभ्यर्थी अभिषेक यादव पुत्र अवधेश निवासी उसरी शारदा थाना मधुबन मऊ।
2. राजेश कुमार मंडल पुत्र रोहित निवासी भदियापुर थाना भदियापुर जनपद मुंगेर बिहार। (फर्जी परीक्षार्थी)
3. विद्यासागर राजभर पुत्र बिकेश। (सेटर)
4. सुशील कुमार पुत्र बादशाह निवासीगण सवन सिकरिया थाना गड़वार जनपद बलिया।
बरामदगी-
1. एक चारपहिया वाहन बलेनो। (यूपी60एवी6798)
2. एक सूपर स्प्लेंडर। (यूपी60वीक्यू1553)
3. 13 हजार रुपये नगद।
4. मचिस के डिब्बे में 05 जोड़ा व 04 सिंगल पॉलीमर फिंगर प्रिंट।
5. एक पॉलीमर ट्यूब। (फेवीबांड)
6. कूटरचित 01 एडमिट कार्ड व 02 आधार कार्ड एवं दूसरे के नाम का एक एटीएम कार्ड।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights