दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली की एक अदालत में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पहलवान विनेश फोगाट की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘पहलवानों को मुहैया कराई गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में हरियाणा पुलिस से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया जाए क्योंकि जिन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है वे आमतौर पर हरियाणा में ही रहते हैं।’’
दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा में नियुक्त दिल्ली पुलिस के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने इस निर्णय को गलत तरीके से समझा और पहलवानों की सुरक्षा के लिए आज देरी से पहुंचे। इसे सुधार लिया गया है। लगातार सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।’’
इससे पहले, फोगाट ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो अदालत में बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं।’’ विनेश सहित कई अन्य पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।