मुजफ्फरनगर के गांव मथुरा में बीती रात चोरों ने तांडव मचा दिया। अपने घर में सो रही महिला के कानों से बदमाश कुंडल खींच कर ले गए। पीड़ित महिला के बराबर वाले घर में चोरों ने रात के अंधेरे में सामान पर हाथ साफ कर दियया। दोनों घटनाओं से पुलिस में हड़कंप मचा है। एसपी सिटी ने थाना पुलिस को साथ लेकर मौके का मुआयना किया।
मुजफ्फरनगर थाना चरथावल क्षेत्र के गांव मथुरा में बदमाशों ने देर रात 2 अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। कुछ बदमाश गांव की विमलेश के घर में जा घुसे। विमलेश और उसका परिवार आंगन में सो रहा था। बदमाशों ने सोती हुई विमलेश के कानों से कुंडल खींच ली और फरार हो गए। शोर मचाने पर परिवार के लोग जाग गए तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। विमलेश के बराबर में कुछ दूरी पर स्थित गुलाब सिंह के मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। गुलाब सिंह का कहना है कि वह बराबर वाले घर में सोए हुए थे तभी बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर संदूक से 2 सैंपल, लॉन्ग और पेंडल चुरा लिया। बताया कि 30 हजार से अधिक का नुकसान हुआ। दोनों अपराधिक घटना की जानकारी मिलते ही थाना चरथावल पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। एसपीसीडी सत्यनारायण प्रजापत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी ली।
चरथावल थाना क्षेत्र में बदमाश आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र में युवक से बाइक और मोबाइल लूट लिया गया था। जबकि 29 अप्रैल की रात को क्षेत्र के गांव रोनी हर्जीपुर में दुष्यंत की पत्नी प्रीति के कानों से भी बदमाश कुंडल खींचकर फरार हो गए थे।