उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में शुक्रवार को एक पिता ने चारपाई पर सो रहे हैं अपने बेटे के ऊपर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं बेटे पर हमला करने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला गाजीपुर जनपद के दुल्हपुर थाना क्षेत्र के भगीरथ पुर गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव का रहने वाला मोतीराम अपने बेटे कल्लू को साइकिल में ताला लगवाने के लिए 50 रुपए दिया था।
बेटे ने साइकिल में ताला लगवाने की बाजार रुपए को खर्च कर दिया। इसी बात को लेकर पिता पुत्र में 2 में की रात 10 बजे विवाद हो गया। रात में विवाद होने के बाद परिवार के लोगों ने किसी तरह दोनों को समझा कर शांत कराया।
रात में पिता और पुत्र अपने अपने बिस्तर पर सो गए। बताया जा रहा है कि बेटे से झगड़ा करने के बाद पिता मोतीलाल काफी नाराज था। उसके बाद मोतीलाल सुबह 4 बजे उठा और उठने के बाद वह फावड़ा उठाया और खाट पर सो रहे अपने बेटे के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।
इस दौरान चीख पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मोतीराम को पकड़ने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची उसके बाद मोतीराम को गिरफ्तार कर ली।
वहीं घायल कल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।