समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सपा ने मंगलवार को हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पिछली 21 अगस्त को सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल्स, न्यूज चैनल्स पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर अभद्र टिप्पणी की थी। सपा के विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मांग है कि महंत राजूदास के विरुद्ध ससंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया है कि महंत राजूदास द्वारा लगातार अपनी बयानबाजी पोस्ट से सामाजिक सामंजस्य बिगड़ने, जातीय भेदभाव बढ़ाने का कार्य लगातार करते रहते हैं, इसलिए इन्हें प्रतिबंधित किया जाय। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक अवधेश प्रसाद, विधायक अभय सिंह, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक आनन्द सेन यादव आदि थे।