मुजफ्फरनगर(नीरज कुमार)। वेदान्ता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में ‘मलाला दिवस’ मनाया गया। विद्यालय की अध्यापिका बबीता व किरण चंदेल ने मलाला दिवस के विषय मे पूर्ण जानकारी दी। विद्यालय के कक्षा दस के छात्र ध्रुव चौधरी ने अन्य छात्र छात्राओं को यह जानकारी देते हुए कहा प्रति वर्ष “मलाला दिवस 12 जुलाई को मनाया जाता है। ” मलाला युसुफजई ने अपने जीवन में कई मुश्किलो का सामना किया’। जिनमें शिक्षा के लिए संघर्ष महत्वपूर्ण है। विद्यालय के प्रबंधक सुशील आर्य ने मलाला दिवस के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि उनके इस संघर्ष ने उन्हें वैश्विक प्रसिद्धि दिलाई और उन्हें 2014 मे शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मलाला दिवस का मुख्य उद्देश्य मलाला युसफजई के जीवन और उनके द्वारा प्रेरित होना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक मोहन ने मलाला दिवस के विषय मे बताते हुए कहा कि यह दिवस विशेष रूप से बच्चों और युवाओ के बीच बालिका शिक्षा और उसके महत्व पर ध्यान देने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विद्यालय और संगठनो में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिनमें छात्रों को बालिका शिक्षा के महत्व के बारे मे जागरूक किया जाता है। समाज मे बदलाव लाने के लिए बालिका शिक्षा को सुनिश्चित करने में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा कश्यप, आकांक्षा सैनी, मनीष कुमार, रूपा अहलावत व समस्त वेदान्ता परिवार का पूर्ण सहयोग रहा।