पश्चिम बंगाल सरकार सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित करेगी, जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और नागरिक-केंद्रित सेवाओं की समीक्षा की जाएगी।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव मनोज पंत ने शनिवार को सचिवालय से जारी एक ज्ञापन में कहा, ‘‘स्थायी प्रभाव के लिए नियमित समीक्षा और निगरानी महत्वपूर्ण है और इस संबंध में, 9 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजे नबान्न (राज्य सचिवालय) में प्रशासनिक समीक्षा बैठक तय की गयी है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘मार्च से जून महीने तक संसदीय चुनाव, जून-जुलाई 2024 में कुछ जिलों में उपचुनाव और आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कई सार्वजनिक सेवाओं के कार्यक्रमों का कार्यान्वयन वांछित गति से आगे नहीं बढ़ सका।’’ ज्ञापन में कहा गया है उक्त अवधि के दौरान कुछ जिले प्राकृतिक आपदाओं से भी प्रभावित हुए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights