उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में एक यात्री घायल हुआ है। अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

जब तक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन का इंजन का हिस्सा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। इसी इंजन के साथ बोगी अटैच थी। इंजन के साथ वाली बोगी भी चढ़ गई। ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ने से एक ईंट उछलकर उधर से गुजरे छाता के उमराया गांव निवासी गिरिराज सिंह को लग गई, जिससे वह घायल हो गए।

घटना से मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया। अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटनास्थल पर स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights