मणिपुर में भारतीय सेना के एक सिपाही को अगवा करके उसकी हत्या का मामला सामने आया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार जवान का नाम सेर्टो थांगथंग कोम है, जिनकी उम्र 41 वर्ष थी।
उन्हें कुछ दिन पहले 3 अज्ञात लोगों ने बंधक बना लिया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी। जवान पश्चिम इंफाल के हैप्पी वैली के तारुंग में छुट्टी पर गया था। बता दें कि सेर्टो थांगथंग डीएससी प्लाटून के साथ मणिपुर के लीमखोंग में तैनात थे। सेर्टो के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सेर्टो को उनके घर से 16 सितंबर को सुबह 10 बजे बंधक बना लिया गया। उनके 10 साल के बेटे ने बताया कि तीन लोग घर आए और पिता के ऊपर बंदूक तान दी, इसके बाद वह उन्हें एक सफेद रंग की कार में ले गए।
जिस वक्त ये तीनों घर पहुंचे उस वक्त सेर्टो अपने बेटे के साथ घर में थे और काम कर रहे थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह 9.30 बजे इंफाल में खुंनिंगठेक गांव में उनका शवा बरामद किया गया ।