राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के एक नए बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। खाचरियावास ने कहा है कि कभी भी किसी एक चेहरे को लेकर सरकार नहीं बनती हैं। उन्होने कहा, जब सरकार की जीत होती है तो किसी एक की नहीं होती है बल्कि पूरी कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं की होती है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले उनका यह बयान काफी चौंकाने वाला है।
उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा को भी सुझाव दिया है कि किसी एक चेहरे को आगे लाकर सरकार नहीं बनती है। सरकार बनाने में सभी मंत्रियों पार्टी कार्यकर्ताओं का योगदान होता है। विधानसभा चुनावों में सरकार तो कांग्रेस की बनेगी, लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं। उन्होने आगे कहा कि किसी का चेहरा आगे रखना है तो हमारे पास राहुल गांधी का चेहरा है और इन्हें आगे रखकर चुनाव लड़ना हैं।

खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो वैसे ही सबसे आगे हैंं। लेकिन राहुल गांधी के पीछे जो 50 चेहरे और लाखों कार्यकर्ताओं के चेहरे होंगे तब पार्टी चुनाव जीतेगी। और वह जीत कांग्रेस की होगी। उन्होने कहा मैं जयपुर का अध्यक्ष रहा हूं उस वक्त हमने सबसे ज्यादा आंदोलन जयपुर में किए हैं। हमने आमजनता को साथ लेकर मंहगाई, गरीबी और रोजगार को लेकर चुनाव में उतरना है, आज भी लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। हमारा काम महंगाई और गरीबी को खत्म करने वाला हैं, कांग्रेस रोटी और रोजगार देने की बात करती है साथ ही गरीब को हम आगे ला रहे हैं, जबकि भाजपा की सोच रही है धर्म के आधार टकराव खड़ा करके अपना वोटबैंक बनाना।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights