मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए । आचार संहिता उल्लंघन के मामले को कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनके अधिवक्ता शिवराज त्यागी ने बताया कि विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज पेश हुए। उन पर 2017 में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 188, 171 एच और धारा 125 के तहत दर्ज हुए एक मुकदमे के मामले में सुनवाई के दौरान पेश हुए थे।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद मुकदमे को खारिज कर दिया है। कोर्ट के फैसले पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कोर्ट ने सम्मानजनक फैसला किया है। तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में हम पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए थे।