कुशीनगर । जिले में एक चर्चित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में BJP के गोरखपुर सांसद रविकिशन और कुशीनगर के BJP सांसद विजय दुबे आपस में जोर आजमाइश कर रहे हैं। दोनो सांसद एक दूसरे को पटकने को जुगत में है। दोनों सांसद एक-दूसरे को चारों खाने चित करने की काफी कोशिश की। मगर, नाकाम रहे और फिर दोनों सांसदों ने गले मिलकर इस कुश्ती दंगल को खत्म किया।
दंगल की शुरुआत भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कौआसार के पहलवान शिवानंद और बनारस के सदानंद का हाथ मिलवाकर किया। इसमें शिवानंद विजयी रहे। दंगल के दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन और कुशीdनगर के सांसद विजय कुमार दुबे भी अखाड़े में कूद गए। दोनों सांसदों की कुश्ती लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
95वें साल मठिया बुजुर्ग गांव में लगने वाले दशहरा के उपलक्ष्य में मेला व दंगल में रावण के पुतला दहन हुआ। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए और स्थानीय पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए दांव आजमाए।
इसमें गोरखपुर के पहलवान अजयपाल, कौआसार के मोनू, बनारस से आए पहलवान कृष्णा व विकास तथा शिवानंद आदि पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर बाजी अपने नाम की। बंटी व अखिलेश, चंद्रेश व इंद्रेश्वर, अजय व संदीप, रोहित व नंदू आदि पहलवानों की कुश्ती बराबर रही। दंगल के निर्णायक शोभा यादव व रामप्रीत यादव थे।
आपको बता दें कि कुशीनगर सांसद विजय दुबे के गांव में सांसद के पूर्वजों द्वारा 95 साल पहले दंगल शुरू किया गया था। जो रावण दहन और कुश्ती दंगल की परंपरा आज भी निभाई जाती है। मठिया गांव का यह मेला इलाके में दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। जिसमें आसपास के इलाकों से पहलवान आकर कुश्ती के मैदान में दांव अजमाते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights