उत्तर प्रदेश में बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर चलते समय एक 6 महीने के कुत्ता भौंका तो एक युवक ने उस पर हमला कर दिया। युवक ने कुत्ते का मुंह फाड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पूरे मोहल्ले में चिल्लाता हुआ घूमता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और ना ही उसे अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच किसी ने मेनका गांधी की संस्था “पीपुल फॉर एनिमल्स” के धीरज पाठक को इस घटना की जानकारी दी। धीरज पाठक कुत्ते को लेकर आईवीआरआई (Indian Veterinary Research Institute) पहुंचे, जहां उसका कुछ समय तक इलाज किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके बाद धीरज पाठक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सूरज कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जानिए,क्या है पूरा मामला?
धीरज पाठक ने पुलिस को बताया कि 8 अप्रैल की शाम को सुभाष नगर के करगैना निवासी सूरज कश्यप सड़क पर जा रहा था। इस दौरान एक कुत्ता उस पर भौंक उठा, जिससे सूरज बौखला गया। उसने कुत्ते को दूसरी गली में ले जाकर उसका मुंह चीर दिया। जिससे कुत्ते का निचला जबड़ा पूरी तरह से टूट गया, जिससे वह ना तो मुंह बंद कर पा रहा था और ना ही भौंक पा रहा था।

आरोपी सूरज कश्यप अभी भी फरार
बताया जा रहा है कि खून से लथपथ कुत्ता मोहल्ले में इधर-उधर दौड़ता रहा और दर्द से चिल्लाता रहा। उसी समय मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने धीरज पाठक को सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो कुत्ता एक अंधेरे कमरे में छिपा हुआ था और दर्द से कराह रहा था। उनकी टीम ने किसी तरह उसे वहां से निकाला और ऑटो में बैठाकर आईवीआरआई लेकर पहुंचे। आईवीआरआई में डॉक्टरों ने कुत्ते का इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक वह काफी कमजोर हो चुका था और कुछ घंटों में ही उसकी मौत हो गई। वहीं कुत्ते की मौत के बाद धीरज पाठक ने सुभाष नगर थाने में सूरज कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सूरज कश्यप अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights