उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद में एक दरोगा को लाइव हड़काने का मामला सामने आया है. अपनी कार से किसी विवेचना पर जा रहे दरोगा को आरोपियों ने रोका और जमकर हड़काया, जूते मारने और भूत बनाने की धमकी दी. कहा कि यह मुलायम सिंह की नहीं, बीजेपी की सरकार है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर कादरीगेट थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कहा कि यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है, जो पुलिस जो चाहे कर लेगी. यह बीजेपी की सरकार है. कादरीगेट इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इनमें से एक आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर हैं. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. उधर, घटना प्रकाश में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अमित ठाकुकर को पद से हटा दिया है.
पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि वीडियो के जरिए पहचाने गए चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से इनाम घोषित कर उनकी तलाश तेज कर दी है. सीओ सिटी के मुताबिक मुख्य आरोपी अशीष प्रताप सिंह के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर और मनोज चतुर्वेदी के अलावा अंशुल मित्रा के खिलाफ 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.