प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन भुज पहुंचे, जहां उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में बहादुरी दिखाने वाली महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इन वीर महिलाओं ने युद्ध के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा तबाह किए गए भुज एयरबेस के रनवे को महज 72 घंटों में फिर से तैयार कर वायुसेना की बड़ी मदद की थी।

महिलाओं ने प्रधानमंत्री को एक बरगद का पौधा किया भेंट
भुज के माधापरा गांव की इन महिलाओं का प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया और उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बताया कि ये मुलाकात उनके लिए प्रेरणादायक रही। महिलाओं ने प्रधानमंत्री को एक बरगद का पौधा भेंट किया, जिसे पीएम मोदी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर लगाने की बात कही।

‘पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भुज एयरबेस पर गिराए थे 20 से अधिक बम’
पीएम मोदी की मुलाकात कानबाई हिरानी (80), शामबाई खोखनी (83), लालबाई भूरिया (82) और सामू भंडेरी से हुई, जो उन 300 महिलाओं में शामिल थीं, जिन्होंने युद्धकाल में असंभव माने जा रहे कार्य को कर दिखाया था। इन वीरांगनाओं ने बताया कि युद्ध के दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भुज एयरबेस पर 20 से अधिक बम गिराए थे, जिससे रनवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे दोबारा उपयोगी बनाने में कई महीने लग सकते थे, लेकिन महिलाओं ने वायुसेना के आग्रह पर मात्र 72 घंटों में रनवे को दुरुस्त कर दिया, जिससे भारतीय लड़ाकू विमानों की उड़ान दोबारा शुरू हो सकी और दुश्मन को करारा जवाब मिला।

सरकार ने महिलाओं को दिया था 50,000 रुपए का पुरस्कार
युद्ध के बाद सरकार ने इन महिलाओं को 50,000 रुपए का पुरस्कार दिया था, जिससे गांव के पंचायत घर के लिए एक कमरा बनाया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights