उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज एक सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिससे महिला की पहचान की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के मांट थाना क्षेत्र के पानीगांव स्थित डाडौली गांव का है। जहां बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार के हो सकते हैं। मृतक महिला की पहचान राधिका के नाम से हुई है।