झांसी में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की घिनौनी हरकत सामने आई है। पिता के इलाज में मदद करने वाले एक राजनीतिक पार्टी के नेता ने चार बहनों को न सिर्फ बंधक बनाया, उनके साथ अश्लील हरकतें भी की। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बहनों को बंधक मुक्त कराकर थाने ले आई। उनकी तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला प्रतापपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके इलाज में एक राजनीतिक दल के पदाधिकारी मौनी शाक्य व जीतू शाक्य ने कई जगह मदद की थी। जब पिता ठीक होकर घर आ गए तो मोनी शाक्य ने उससे जरूरत पड़ने पर 40 हजार रुपए उधार लिए थे। पिछले दिनों उसके पिता की मौत हो गई। इस पर युवती ने त्रयोदशी संस्कार आदि के लिए मोनी शाक्य से अपने रुपए वापस मांगे। इस पर उसने रुपए देने से पहले तो इन्कार कर दिया, मगर बाद में उसे अपने घर यह कहते हुए बुलाया कि वह रुपए वापस दे देगा। इस पर युवती अपनी 3 बहनों के साथ उसके महावीरनपुरा स्थित आवास पर पहुंच गई।
पीड़िता का आरोप है कि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मौनी शाक्य और उसके साथियों ने बहनों को एक कमरे में बंधक बना लिया और उनके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर सभी की बेल्ट और डंडों से पिटाई करते हुए यातनाएं देने लगे। उधर, युवतियों का शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बहनों को वहां से मुक्त कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह के अनुसार उक्त नेता बाद में थाने आकर शिकायत करने लगा कि इन चारों बहनों ने उसकी पत्नी को बंधक बनाकर अभद्रता की है। उन्होंने बताया कि इस झूठी शिकायत को दरकिनार करते हुए पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महावीरपुरा निवासी मौनी शाक्य, जीतू शाक्य व सोनू शाक्य के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें करने आदि आरोप के तहत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights