भारत ने समुद्री सुरक्षा और एचएडीआर को लेकर आईओएनएस कार्य समूहों के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आठवें हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS) प्रमुखों का सम्मेलन 19 से 22 दिसंबर तक बैंकॉक में आयोजित किया गया।
बयान में कहा गया है कि 27 सदस्य और पर्यवेक्षक देशों की नौसेनाओं के प्रमुखों व वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तीन सदस्यीय नौसैनिक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बयान में कहा गया है कि सम्मेलन के दौरान, थाईलैंड ने “आईओएनएस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली और अगले दो वर्षों के लिए कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।”
बयान में कहा गया है कि भारत ने आगामी वर्षों के लिए समुद्री सुरक्षा और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत को लेकर हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी कार्य समूहों के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्यभार भी संभाला।