कुछ दिन पूर्व ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा था। लेकिन क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिलने वाले इस अवॉर्ड की तारीख अब नजदीक है। 9 जनवरी को उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा। जिसको लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में खुशी का माहौल है।
वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर 23 विकेट लेने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए प्रदेश की योगी सरकार बड़ा ऐलान कर चुकी है। योगी सरकार ने अमरोहा निवासी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बेहतर प्रदर्शन को देखकर उनके गांव में स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है। जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने जगह चिह्नित कर सरकार को स्टेडियम बनवाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी के साथ-साथ भारत के 26 खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया जाएगा। जिसके चलते भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी के गांव में इस अवार्ड मिलने की बात को लेकर खुशी माहौल है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में लोग मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार कर रहे हैं।