मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोषों की निर्मम हत्या पर रोष प्रकट करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता मुजफ्फरनगर द्वारा सुजड़ू चुंगी चौराहें तक कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भारतीय किसान युनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के आदेश पर कैम्प कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी व मेहराब रहमान के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष शुजाअत राणा की मौजूदगी में इकट्ठे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मौन रखकर और कार्यालय से सुजड़ू चुंगी चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर इस कायराना बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाकियू (एकता) जिलाध्यक्ष शुजाअत राणा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्याओं से पूरा देश स्तब्ध है।
