तेलंगाना की पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्होंने दो दिन पहले यानी 18 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिलिसाई सौंदरराजन ने अपना इस्तीफा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा था। उनका इस्तीफा स्वीकार स्वीकार होने के बाद झारखंड में गवर्नर सी.पी. राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बता दें कि डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल बनने से पहले तमिलनाडु भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष थीं। वह कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद कुमारी अनंतन की बेटी हैं। इन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्कुडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कनिमोझी करुणानिधि से हार गई थी।
गौरतलब है कि तमिलिसाई सौंदरराजन के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा के टिकट पर दक्षिण चेन्नई सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।