बरेली के बहेड़ी से भाजपा में आंतरिक कलह की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनक चौधरी के पति और वरिष्ठ नेता चौधरी आराम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,

जिसमें उन्होंने बहेड़ी से भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को पुत्र मोह में अंधा ‘धृतराष्ट्र’ कह दिया, जबकि उनके भतीजे और सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार को उन्होंने ‘भूमाफिया’, ‘समाज का माफिया’ और यहां तक कि ‘बच्चों का माफिया’ तक कह डाला।

यह वीडियो कथित तौर पर उत्तराखंड में हरिद्वार के एक होटल का बताया जा रहा है, जहां आराम सिंह अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे। वीडियो में उन्होंने कहा कि माफिया का नाम बताना चाह रहे हैं। माफिया का नाम है दुष्यंत गंगवार उर्फ भैया जी, उन्होंने कहा कि मैने गीता पढ़ी है। पुत्र मोह में सांसद का आचरण भ्रष्ट है। इसमें जो कैसे बनता हो मुझ पर कर दें। मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। वह दुष्यंत गंगवार पर लगातार हमलावर दिख रहे हैं और उन्हें बार-बार भूमाफिया बता रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बहेड़ी को “भूमाफिया मुक्त” कराने का दावा करते हुए सांसद और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।

वीडियो में आराम सिंह ने शायरी के अंदाज में भी सांसद और उनके भतीजे पर तंज कसे। उनकी टिप्पणियों पर समर्थकों की तालियां गूंजती रहीं। उन्होंने खुलेआम कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करनी है, तो करें, वे इससे डरते नहीं हैं।

”मैंने सांसद छत्रपाल गंगवार के चुनाव का खर्चा उठाया और वोट दिलवाए।फिर भी मेरे कारोबार में हिस्सा मांगा जा रहा है। यह कहाँ की इंसानियत है हमारा शोषण हो रहा है जिसे हम बर्दाशत नही करेंगे।”

विवाद बढ़ता देख सांसद के भतीजे दुष्यंत गंगवार ने प्रेस को बताया कि उन पर और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो उन्होंने किसी की जमीन पर कब्जा किया और न ही किसी अवैध कारोबार से उनका कोई संबंध है।

“मेरे ख़िलाफ़ की गई टिपण्णियाँ असत्य और अपमानजनक हैं। मैं इस मामले में जल्द ही क़ानूनीकार्रवाई करूँगा। यदि किसी के पास साक्ष्य है तो प्रशासन को सौंपें।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights