मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर पिछले पांच दिनों से गन्ना भुगतान एवं गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर धरना चल रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए कड़ाके की सर्दी में किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए भाकियू अराजनैतिक द्वारा लड़ाई लड़ी जा रही हैं। शनिवार से डीएम कार्यालय पर किसानों ने झोपड़ी बनाकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का इरादा बनाया है। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हर रोज झोपड़ियों की संख्या बढ़ती जायेगी। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि जल्द कराई जाए ताकि किसानों को अपनी महंताना पता चल सके कि जो हम लोगो की लागत है उसका पूरा महंताना मिल भी रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल तैयार करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है फिर भी उनको उनकी फसल का मूल्य खुद तय करने की अनुमति नही होती जबकि हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यापारी द्वारा अपनी चीजों का मूल्य खुद तय करके ही मार्किट भेजते हैं।