गुजरात भरूच जीआईडीसी में नर्मदा प्लास्टिक कंपनी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दो से तीन किमी की दूरी से आग की लपटें और धुआं साफ देखा जा सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद भरूच नगरपालिका के दमकल कर्मी दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन बाद में दमकल की और गाड़ियों को बुलाया गया। कहा जा रहा है कि प्लास्टिक पेट्रोकेमिकल पदार्थ है, इसलिए आग पर काबू पाना चुनौती बन रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए लेकिन वे नाकाफी साबित हुए। इसके बाद मदद के लिए फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। प्लास्टिक की मात्रा में आग लगने से इसने गंभीर रूप धारण कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि आसपास की कंपनियां भी आग की चपेट में आ सकती हैं।
भरूच की एसपी लीना पाटिल ने कहा कि नर्मदा प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी पानी और झाग से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि यहां करीब 15 फायर टेंडर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गुजरात में जनवरी से लेकर 22 मार्च तक आग लगने की 8 बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में 8 दिन पहले यानी 14 मार्च को 10 कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई थी। इससे पहले 5 मार्च को वडोदरा शहर में एक केमिकल फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, वड़ोदरा की पादरा तहसील में ‘विजन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड’ में रात करीब ढाई बजे आग लगी थी।
गुजरात के भावनगर की एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में 24 फरवरी को जोरदार धमाके के बाद आग लग गई थी। घटना में दो लोग घायल हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था। आग कैसे और क्यों लगी, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई थी।
इससे पहले 14 फरवरी को भी भावनगर जिले की एक फैक्ट्री में आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक, सिहोर स्थित एक रोलिंग मिल में आधी रात जोरदार धमाका हुआ था। घटना में नौ लोग घायल हो गए थे।
अहमदाबाद के एक बुहमंजिला इमारत में 7 जनवरी को भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया था। घटना अहमदाबाद के गिरधर नगर सर्कल के पास आर्केड ग्रीन की थी।
20 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में एक बिल्डिंग भीषण आग की चपेट में आ गई थी। गोदरेज गार्डन सिटी की एक रिहायशी बिल्डिंग गोदरेज गार्डन सिटी के ईडन V ब्लॉक की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी।
21 जनवरी को सूरत के रघुवीर मार्केट में भीषण आग लगी थी। आग लगने की घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गई थीं। आग इतनी भयानक थी कि काबू पाने के लिए दमकल की 60 गाड़ियां यहां पहुंची थीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।
26 जनवरी को गुजरात के सूरत में एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं। दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया था। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।