उत्तर प्रदेश समेत देशभर में प्रेमी के लिए पति या प्रेमिका लिए पत्नी की हत्या कर देना अब एक आम बात होती जा रही है। आए दिन ही कोई न कोई ऐसी वारदात का मामला सामने आता रहता है। अब ताजा मामला कानपुर से सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पति की हत्या कर दी। उसका अपने भतीजे के साथ अफेयर था और पति रास्ते का कांटा बन रहा था, जिसे उसने रास्ते से ही हटा दिया। हत्या के बाद उसने कुछ ऐसा ड्रामा किया कि निर्दोष पड़ोसियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। 

जानिए क्या है पूरा मामला 
यह पूरा मामला घाटमपुर का है। यहां के रहने वाले ट्रैक्टर मालिक धीरेंद्र की 11 मई को उसके घर में ही हत्या हो गई थी। उसके सिर पर किसी कठोर चीज से वार किया गया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सुबह धीरेंद्र की पत्नी रीना ने रो-रो कर हंगामा खड़ा कर दिया कि उसके पति की हत्या गांव के ही रहने वाले कीर्ति यादव ने अपने बेटे रवि और राजू के साथ मिलकर की है। इस मामले में रीना ने एक पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मौके पर बुला लिया इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

पत्नी ने रो-रोकर किया हंगामा
मृतक की पत्नी रो-रोकर हंगामा कर रही थी और आरोप लगा रही थी कि उसके पति धीरेंद्र का कीर्ति यादव और उसके बेटे ने मार डाला है। उसने कहा कि धीरेंद्र का कीर्ति यादव से ट्रैक्टर की खराबी को लेकर विवाद था, इसी मामले में पुलिस ने मेरे पति और कीर्ति यादव को बुलाकर समझौता करा दिया। अगर ये समझोता न होता तो मेरे पति की जान बच जाती। उसने आरोप लगाया कि इन्होंने ही पति की पीट-पीटकर हत्या की है। 

निर्दोषों को भेजना पड़ा जेल 
पत्नी रीना के आरोप के बाद उसके परिजन और पार्टी के लोग भी नाराज थे इसलिए बॉडी उठने नहीं दे रहे थे। आखिर मजबूर होकर पुलिस को पत्नी की शिकायत पर रिपोर्ट लिखनी पड़ी और उसे कीर्ति यादव और उसके बेटे रवि को जेल भेजना पड़ा। उन्हें जेल भेजने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में जांच जारी रखी। पुलिस को कुछ बातें खटक रही थी, जिसके बाद जांच पड़ताल की गई और एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पत्नी का भतीजे के साथ था अफेयर 
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला का भतीजे के साथ अफेयर था। वो उसके साथ रहना चाहती थी, उसकी बेरहमी से हत्या करने के बाद उसने बचने के लिए पड़ोसी बाप बेटे पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया, उसने एक पार्टी के लोगों को भी बुलाया और उन्होंने भी समर्थन किया। पुलिस ने जांच के बाद इसका खुलासा किया और आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights