फर्रुखाबाद के शमसाबाद नगर की जामा मस्जिद में केसरिया रंग का कुर्ता पहन कर गए एक नमाजी को इमाम ने धमकी देकर अपमानित किया। कहा कि इस रंग का लिवाज दोबारा पहनकर न आना। नमाजी ने इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
शमसाबाद नगर के काजी टोला मोहल्ला निवासी आसिफ अली ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि वह कोट मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए केसरिया रंग का कुर्ता पहनकर गया हुआ था। नमाज पढ़ने के बाद इमाम महताब हाफिज ने उसे रोक लिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि आगे से इस रंग का लिवाज पहनकर न आना यह हिंदुओं का रंग है। इस रंग में नमाज अदा नहीं की जा सकती है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उसने कहा कि इमाम ने धमकी दी कि अगर मुस्लिम हुकूमत होती तो ढंग से समझा देते। इमाम ने उसे इस तरह से अपमानित किया है।
सीओ सोहराब आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली उस पर इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।