वाराणसी। आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेशल लाल यादव वाराणसी में पोषण उत्सव के समापन पर पहुंचे थे। यहां उनोने मंच से लोगों को अपने कई गीत सुनाये तो राजनितिक गलियारे में राहुल के घर पर मची हलचल पर भी बयान दिया और राहुल गांधी को कन्फ्यूज बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहना क्या चाहते हैं और कहते क्या हैं ये उन्हें नहीं पता। वो बहुत कन्फ्यूज हैं। वहीं शिवपाल यादव के बीजेपी ज्यादा के बयान पर कहा कि जो हताश हो जाता है वो ऐसे ही बयान देता है।
पूरे देश में चल रहे राहुल गांधी के मामले में जब आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने 20 साल पहले बोला था की दिल्ली जाकर गांव की आवाज उठाऊंगा और आज मै सांसद हूं। भगवान ने मेरी बात सुनी ली। ऐसे ही कुछ दिन पहले राहुल गांधी जी ने कहा था कि मै बेघर हूं और भगवान ने उनकी बात सुन ली। आज वो बेघर हैं। तो हमें बार-बार एक ही चीज नहीं कहनी चाहिए क्योंकि हमारी बातें भगवान भी सुनता है।
सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी बहुत कन्फ्यूज रहते हैं। कभी कहते हैं कि मुझे मार दिया गया और कभी कुछ। उनको क्या कहना है और या करना है ये उन्हें भी नहीं पता। वो बहुत कन्फ्यूज रहते हैं।
विपक्ष के कद्दावर नेता शिवपाल यादव के हाल ही में दिए गए बयान कि भाजपा में सबसे अधिक गुंडे हैं के जवाब में दिनेश लाल यादव ने कहा कि हताशा और निराशा लोगों से ये सब करवाती है। एक कहवता है न कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे तो विपक्ष की हालत भी बिलकुल वैसे ही हो गयी है। वहीँ हिंसाओं में भाजपा के हाथ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा को बदनाम करने की साजिश है। उसके शासित प्रदेश में क्यों नहीं हो रही हिंसा। लोग अपने राज्यों में करवाकर उसे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कमला जहां खिलता है वहां लक्ष्मी जी आ जाती हैं। आजमगढ़ में भी यही हुआ है। आजमगढ़ में अब विकास का पहिया घूम रहा है। यहां विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट की सुविधा मूर्त रूप ले रही है। इसके अलावा जल्द ही संगीत महाविद्यालय भी बनकर तैयार होगी। इसके लिए सीएम योगी आजमगढ़ के छोटे से गांव में आने वाले हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights