भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं। बतौर ब्रिटिश पीएम यह उनका भारत का पहला दौरा है। ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति के साथ आए हैं।

ऋषि सुनक ने दिल्ली पहुंचने से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि वो बहुत ही क्लियर फोकस के साथ जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने खुद को ‘भारत का दामाद’ कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत किया।

#WATCH | G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak arrives in Delhi for the G 20 Summit.

He was received by MoS for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, and Ministry of Environment, Forest and Climate Change Ashwini Kumar Choubey. pic.twitter.com/NIHgQ00P23

— ANI (@ANI) September 8, 2023

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऋषि सुनक ने लिखा था, ”मैं बहुत ही क्लियर फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं। वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाना, सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना, यही वह चीज है, जिसपर ध्यान देना है। पुतिन फिर से जी20 में आने में विफल रहे हैं, लेकिन हम यूक्रेन के समर्थन के साथ आएंगे।”

I’m heading to the #G20 Summit with a clear focus.

Stabilising the global economy. Building international relationships. Supporting the most vulnerable.

This action is part of that – Putin again has failed to show up for the G20, but we will show up with support for Ukraine. https://t.co/tLG19ILDLr

— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 8, 2023

दिल्ली लैंड करने पर भारत की उड़ान में पत्रकारों से बात करते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आना, उनके लिए बहुत ही खास है। ऋषि सुनक ने खुद को ‘भारत का दामाद’ कहे जाने पर भी कमेंट किया।

ऋषि सुनक ने कहा, ”ये यात्रा स्पष्ट रूप से मेरे लिए खास है। मैंने कहीं देखा कि मुझे ‘भारत का दामाद’ कहा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह स्नेहपूर्वक कहा गया होगा।”

बता दें कि ऋषि सुनक खुद भारतीय मूल के हैं। ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति भी भारतीय मूल की हैं और पेशे से एक फेशन डिजाइनर हैं।

अक्षता नारायण मूर्ति बहु-राष्ट्रीय आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। इनके पास इंफोसिस का 0.93% शेयर है। उस लिहाजे से ऋषि सुनक भारत के दामाद हुए।

अगस्त 2009 में अक्षता और ऋषि सुनक की शादी हुई थी। अक्षता और ऋषि सुनक की मुलाकात स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी। अक्षता और ऋषि सुनक के दो बच्चे अनुष्का और कृष्णा हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights