दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर 24 घंटे रहेंगे। सोमवार को चंद्रशेकर ने पहलवानों के बीच पहुंचकर कहा कि अब मैं बोरिया-बिस्तर बांधकर आ गया हूं और यहीं रहूंगा। चंद्रशेखर के इस ऐलान के बाद काफी संख्या में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लोग भी जंतर-मंतर पहुंचने लगे हैं। काफी महिलाएं भी जंतर-मंतर पहुंची हैं। जिससे एकाएक पहलवानों के धरने में भीड़ बढ़ गई है।
चंद्रशेखर ने कहा कि बार-बार सरकार से इस मामले को संवेदनशीलता से देखने और पहलवानों बहनों की मांगों पर विचार करने की अपील की गई। सरकार टस से मस नहीं हो रही है। ऐसे में अब यही विकल्प है कि आंदोलन तेज किया जाए। अब मैंने फैसला लिया है कि आज से जिस हाल में हमारे पहलवान भाई-बहन यहां बैठे हैं, उसी हाल में हम भी उनके साथ यहीं रहेंगे।
24 दिन से धरने पर हैं पहलवान
दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत देश के कई नामी पहलवान धरना दे रहे हैं। महिला पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती संघ अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके साथ यौन शोषण किया है। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो और अध्यक्ष के पद से इस्तीफा लिया जाए।
पहलवानों के धरने पर बैठने के बाद दिल्ली में बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं की है। पहलवानों का कहना है कि एक पीड़िता नाबालिग है, ऐसे में तुरंत इस केस में गिरफ्तारी हो। पुलिस मामले में जांच चलने की बात कह रही है। दूसरी तरफ बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है।