बॉर्डर एरिया में जिंदा बम मिलने से सेना में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, सीमा से सटे परगवाल क्षेत्र में ग्रामीणों को खेतों में संदिग्ध वस्तुएं नजर आईं। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और सेना को दी गई। मौके पर पहुंची टाइगर डिवीजन की इंजीनियर रेजिमेंट ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और खेतों में छिपे 10 जिंदा शेल (बम) बरामद किए।

PunjabKesari

इन सभी बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते ने मंगलवार को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया। डिफ्यूजिंग प्रक्रिया के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसका धुआं दूर-दूर तक देखा गया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और सेना का आभार जताया। सेना अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी की गई थी। माना जा रहा है कि यह शेल उसी दौरान खेतों में आकर गिरे थे लेकिन फटे नहीं थे। समय रहते अगर ये बम नष्ट नहीं किए जाते और किसान खेतों में काम करते वक्त इन पर ट्रैक्टर चला देते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

PunjabKesari

एक किसान ने बताया, “हम अब खेतों में दोबारा काम करने की तैयारी में हैं लेकिन डर बना हुआ है कि कहीं और भी शेल न छिपे हों। फिलहाल सेना द्वारा की जा रही जांच से हमें भरोसा मिला है।” सेना ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें, ताकि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights