बताया जा रहा है कि युवक स्पा सेंटर में बॉडी मसाज करने के लिए गया हुआ था। बॉडी मसाज करने के दौरान युवक कोई गलती कर दिया उसके बाद कहासुनी हो गई। कहासुनी होने के बाद स्पा सेंटर की लड़कियों ने उसके साथ मारपीट की।
इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उन लोगों द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। पुलिस द्वारा मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
दरअसल, आगरा की ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्पा सेंटर है। बताया जा रहा है कि एक युवक इस स्पा सेंटर पर बॉडी मसाज करने के लिए पहुंचा था। वह बॉडी मसाज करवाने के लिए केंद्र में प्रवेश किया। अंदर स्टाफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि विवाद के बाद उसे स्पा सेंटर के कर्मचारियों ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया। बाहर आकर वह सीढ़ियों पर खड़ा हो गया, जिसके बाद स्पा सेंटर की महिला और महिला कर्मचारियों ने उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।
उसके बाद युवक सड़क पर आ गया। सड़क पर आने के बाद एक लड़की और एक महिला द्वारा उसे युवक की पिटाई कर दी गई। इस दौरान आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए नहीं पहुंचा।
इस घटना के चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिसमें एक वीडियो इसका केंद्र के अंदर हो रही मारपीट का है जबकि अन्य चार वीडियो स्पा सेंटर के बाहर से रिकॉर्ड किए गए हैं। हालांकि वन इंडिया हिंदी द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जाती है।
इस पूरे मामले में आगरा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी मिली। इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस टीम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।