प्रदेश के 75 जिलों में स्थित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगभग 1100 करोड़ रुपये जमा हुए। लखनऊ में करीब 150 करोड़ रुपये के करीब जमा किए गए। दो हजार के नोट बदलने के लिए मंगलवार से प्रदेश में 19 हजार से अधिक बैंक शाखाओं में 39 हजार काउंटर खोले गए हैं। इस दौरान नोट अपने खातों में जमा कराने वालों की संख्या ज्यादा रही।