मुजफ्फरनगर। जिले में रालोद विधायक और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। जनपद में बेमौसम बरसात के कारण फसलों को पहुंचे नुकसान का हर्जाना किसानों को दिलाने की मांग की गई।

रालोद ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया विधायकों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि बेमौसम बरसात के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। मांग की गई कि सरकार मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाएं।

रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर बेमौसम हुई बारिश से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे गन्ने का किसान हो , सरसों का हो आलू का किसान हो या मटर का किसान हो हर वर्ग के किसान को बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है। जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है कहा कि जिन व्यापारियों ने आम के बाग लिए हुए थे और आम का मौल बारिश की वजह से झड़ कर नीचे गिर गया है।

उन्होंने देश के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बयान पर निंदा जाहिर करते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी हैं और उसकी पोल खोलने का काम कृषि मंत्री ने किया है।

उन्होंने कहा कि किस तरह की सरकार देश और प्रदेश के अंदर चल रही है इन्होंने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। देश की सबसे बड़ी पंचायत का मेंबर होने के बावजूद इतनी आसानी से बिना कुछ किए ही उन्हें सजा सुना दी गई उन्होंने कहा कि देश के अंदर ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के लोग प्रभावी है। और जो राजनीतिक लोग हैं उनका दमन करके एक तरफा देश के अंदर यह लोग हुकूमत चलाना चाहते हैं।

जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि जिस तरह की बात राहुल गांधी ने कही थी और जिस पर उन्हें यह सजा हुई उससे बड़ी बड़ी बात इस देश के प्रधानमंत्री ने मीटिंग के माध्यम से और इनके नेताओं ने ने भी मीटिंगों के माध्यम से कही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights