बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि दिल्ली में मुस्लिम महापंचायत होगी। इस महापंचायत में विपक्ष के गठबंधन इंडिया और एनडीए से नाखुश लोगों को मंच दिया जाएगा। तीसरा मोर्चा इंडिया-एनडीए को टक्कर देगा और बेईमान केंद्र सरकार गिरेगी। 15 अक्टूबर को नए गठबंधन का ऐलान किया जाएगा।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल बड़े ही जोर-खरोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। गुरुवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन इंडिया और एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों और सत्ता के लालच में काम कर रहे हैं। देश और जनता के बारे में कोई नहीं सोच रहा है। इसलिए उन्होंने तीसरे विकल्प पर विचार किया है। इसको लेकर 15 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में मुस्लिम महापंचायत प्रस्तावित है। यहां विपक्ष के गठबंधन इंडिया और एनडीए से नाखुश हिंदू, मुस्लिम, आदिवासियों, दलित समेत तमाम धर्मों और बिरादरियों के लोगों को मंच दिया जाएगा और तीसरे मोर्चा की स्थापना की जाएगी। कहा कि बेईमान केंद्र सरकार गिरेगी। इन 10 सालों में बेईमानिया, देश द्रोह, देश को जो नुकसान पहुंचाया है, जो खोखला बनाने का काम किया है इसको हिन्दू समाज पहचान गया है। अब हिन्दू इस बहकावे और हिन्दू मुस्लिम की राजनीति में फंसने वाला नहीं है।
बारह रबी उल अव्वल आने वाली है, जिसमें ईद मिला दुन नबी के मौके पर जुलूस निकाले जाएंगे। इसको लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि इस बार बरेली शरीफ मरकज ए अहले सुन्नत से यह ऐलान किया गया है कि 12 रबी उल के जुलूस में डीजे जैसे हाई साउंड सिस्टम का उपयोग न किया जाए। कहा कि जुलूस में खास तौर पर डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो भी लोग जुलूस में डीजे लेकर आएं, उन्हें शामिल न किया जाए, ऐसे लोगों को बाहर निकाल दिया जाए।